बोल्डन्युज२४- देश में कोरोना वायरस एक बार फिर से तेजी के साथ फैल रहा है। देशभर में अब तक कुल 9 लाख ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। अभी हाल ही में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सहित उनके बेटे अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
फिलहाल अमिताभ और अभिषेक बच्चन की हालत स्थिर बताई जा रही है और दोनों मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं, अब एक और खबर सामने आई है कि बॉलीवुड सारा अली खान का ड्राइवर भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट के जरिए दी। सारा अली खान ने फैन्स को इस बात की जानकारी देते हुए लिखा, ‘मैं आपको यह बताना चाहूंगी की हमारा ड्राइवर कोविड 19 पॉजिटिव पाया गया है। बीएमसी को इस बारे में जानकारी दे दी गई है और उसे क्वारंटीन सेंटर भेज दिया गया है।’
सारा ने आगे लिखा कि ‘मेरा परिवार, घर में बाकी स्टाफ और मेरा भी कोरोना का टेस्ट हुआ, जो कि नेगेटिव आया है, लेकिन हम फिर भी सावधानियां बरतेंगे। बीएमसी को मेरे और मेरे परिवार की तरफ से धन्यवाद, जिन्होंने हमारी मदद की और हमें रास्ता दिखाया। सब सुरक्षित रहें।’
बता दें, सारा अली खान से पहले एक्ट्रेस रेखा का ड्राइवर भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद एक्ट्रेस के घर को सील कर दिया गया। मालूम हो कि दो दिन पहले अभिनेता अनुपम खेर की मां, भाई, भाभी और भतीजी भी कोरोना संक्रमित निकले हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान जल्द ही वरुण धवन के साथ अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कुली नं 1’ में नजर आने वाली हैं।