बोल्डन्युज२४- सुशांत सिंह राजपूत की मौत से उनके परिवार को तो जिंदगी भर का सदमा लगा ही है, उनके फैन्स के लिए भी यह किसी बड़े झटके से कम नहीं हैं। सुशांत के फैन्स के अलावा कई हस्तियां ऐक्टर की मौत को लेकर सीबीआई जांच की मांग कर रही हैं। सुशांत की मौत की जांच में मुंबई पुलिस जुटी हुई है और अभी तक कई फिल्ममेकर्स और ऐक्टर के करीबी लोगों के बयान ले चुकी है। पर फैन्स में जो गुस्सा और रोष है जो दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है।
किसी वक्त पर सुशांत के साथ रिलेशनशिप में रहीं ऐक्ट्रेस अंकिता लोखंडे का तो बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि वह किसी से कुछ भी बोलने या सुनने की हालत में नहीं हैं। सुशांत से ब्रेकअप के बाद अंकिता लाइफ में मूव ऑन कर गई थीं। उनकी लाइफ में अब विकी जैन हैं। लेकिन अब लोगों का गुस्सा विकी जैन पर भी निकल रहा है और वे इंस्टाग्राम पर विकी जैन को लेकर भद्दे और नेगेटिव कॉमेंट्स कर रहे हैं। इसी से तंग आकर विकी जैन ने अब इंस्टाग्राम पर कॉमेंट्स को लिमिट कर दिया है। यानी उनके पोस्ट पर कुछ लोग ही एक सीमित सीमा तक कॉमेंट कर सकते हैं, उसके बाद नहीं।
6 साल तक लिवइनरिलेशन में थे अंकिता-
सुशांत मालूम हो कि अंकिता और सुशांत टीवी के हॉट कलाकारों में से एक रहे हैं, एक वक्त था जब इनकी गिनती हॉट कपल्स में होती थी, दोनों ने एकता कपूर के मशहूर शो ‘पवित्र रिश्ता’ में काम किया था, ये शो भी हिट था और दोनों की जोड़ी भी, इसी सेट पर दोनों को एक-दूसरे से प्रेम हुआ था, फिर दोनों 6 साल तक लिवइनरिलेशन में भी रहे।
अंकिता की सगाई की खबरें –
अंकिता सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें वो अंगुठी पहने नजर आ रही थीं। इसके बाद से अटकलें लगाई जा रही थीं कि उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड विकी जैन से सगाई कर ली है, हालांकि दोनों ने इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। अंकिता अपने बॉयफ्रेंड के साथ काफी वीडियोज और फोटो शेयर करती रहती हैं।